आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार को जिला जज के न्यायालय को स्पीड पोस्ट से पत्र मिला। जिसके बाद प्रशसन के हाथ-पांव फूल गए। वहीं धमकी के बाद आनन-फानन में कचहरी और प्रमुख मन्दिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। साथ ही पूरी रामनगरी को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया।
धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस मामले की जांच कर रही। धमकी भरे पत्र में थाना पूराकलंदर के दौलतपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के नाम का जिक्र किया गया, जब पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह मामले से अनजान निकला।
धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर की डॉग स्क्वायड के साथ छानबीन की गई। साथ ही पुलिस ने कोर्ट परिसर के गेट पर फोर्स तैनात कर दी है और डॉग स्क्वायड के जरिए संदिग्धों पर नजर बनाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति दौरे के बीच वाराणसी स्टेशन पर गंगा-सतलज एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
अयोध्या में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में यूपी एटीएस, स्थानीय पुलिस के साथ जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। यह पत्र कहा से आया और किसने भेजा है और इसके पीछे का मकसद क्या है इसको लेकर तहकीकात शुरु कर दी गई है। फिलहाल श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सहित प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।