अयोध्या पहुंचे CM योगी ने दर्शन-पूजन के बाद किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के तीन दिन के दौरे के बाद शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या का रुख किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया। वहीं अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय कटरा में उन्‍होंने विद्यार्थियों से बात कर शिक्षण स्तर का जायजा भी लिया।

इसके बाद अयोध्या से जुड़ी 1900 करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। उनका यहां पर अयोध्या की मंडलीय समीक्षा करने के साथ मलिन बस्ती में सहभोज का भी कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने हनुमान जी का दर्शन पूजन कर हनुमान जी की आरती उतारी और महंत रामदास से भी आशीर्वाद लिया। पुजारी रमेश दास व महंत बलराम दास ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- मजदूर दिवस पर सीएम योगी का अवकाश प्राप्‍त कर्मियों को तोहफा, शुरू किया ई-पेंशन पोर्टल, कहीं ये बातें

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आगमन पर हनुमान गढ़ी के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हेलिकाप्टर चलकर सुबह 11.30 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचे। लैंड करेंगे। इसके बाद यहां से सीधा हनुमानगढ़ी पहुंचे। 11.40 बजे तक दर्शन पूजन कर मुख्यमंत्री रामजन्मभूमि पहुंचे। 11.50 बजे तक वहां दर्शन-पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया।

यह भी पढ़ें- विश्‍वविद्यालय में बोले सीएम योगी, यूपी के हर युवा को फ्री में मोबाइल-टैबलेट देकर बनाएंगे स्मार्ट