आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में बाढ़ के घटते प्रकोप के बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित समस्त ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किए जाए तथा लोगों के लिए दवा व वैक्सीन की उचित व्यवस्था की जाए तथा ऐसे गांव जिनमें बाढ़ का पानी उतर गया है, उनमें दवाईयों के छिड़काव, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी करें।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बहाने जनता से कतरा रहे अफसर, CM योगी को लगी भनक, अब सुबह इतने बजे पहुंचना होगा कार्यालय, नहीं तो कार्रवाई
सीएम ने कहा है कि बाढ़ के संबंध में निरंतरर अनुश्रवण का काम किया जा रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की दस, एसडीआरएफ की सात व पीएसी की नौ टीमें व प्लाटून की एक टीम तैनाती की गयी है। 242 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। बाढ़/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने के लिए बचाव व राहत प्रबंधन के संबंध में पूर्व में भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है।
यह भी पढ़ें- UP के लिए योगी सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइन, जानिए क्या मिलेगी छूट, किसके लिए करना होगा इंतजार
साथ ही सरकार की ओर से बाढ की आपदा से निपटने के लिए प्रदेश में 384 बाढ़ शरणालय तथा 784 बाढ़ चैकियां स्थापित की गयी है। वर्तमान में प्रदेश के 14 जनपद (अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, मऊ, संतकबीरनगर, तथा सीतापुर) के 569 गांवों बाढ़ से प्रभावित है। सरयू (घाघरा) नदी तुर्तीपार (बलिया) तथा गंगा नदी गायघाट (बलिया) में अपने खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है।