आजम का योगी पर पलटवार, “आपने चाकू, हमनें थमाया कलम, बस यही सोच का फर्क”

चाकू किताब
प्रेेसवार्ता में मीडिया से बात करते आजम खान साथ में अब्‍दुल्‍ला आजम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामपुरी चाकू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा मुझे यह अफसोस है कि जिम्मेदारों ने यह कहा कि एक हाथ से चाकू लेकर दूसरे हाथ में दे दिया गया मैं शब्द ब शब्द कह रहा हूं एक हाथ से लेकर चाकू दूसरे हाथ में दे दिया गया। मैंने कलम दिया है हाथ में आप ने चाकू दिया है हाथ में। बस यही फर्क है आपकी और हमारी सोच का मैंने कलम दिया है आपने चाकू का हाथ बदला है, लेकिन दिया आपने चाकू है।

आज एक प्रेसवार्ता में सपा नेता ने कहा, लोग नारा लगाते हैं शेर-ए-हिंद जिंदाबाद शेरे उत्तर प्रदेश जिंदाबाद, लेकिन बताते हैं ये व्यक्ति इंसान नहीं, जानवर है क्योंकि शेर भी जानवर है। आजम खान ने कहा, चाकू-चाकू रहेगा और कलम कलम रहेगा कल उन कम चोरों के हाथ में चाकू था जो उससे रोजगार कमाते थे आज वह चाकू आपने सताधारियों के हाथों में दे दिया है मतलब सबको मालूम है क्या हाल होगा। आगे कहा है कि जो लोग आज मुझे माफिया और मुजरिम कहते हैं मेरे मरने के बाद मुझे भारत रत्न देंगे।

यह भी पढ़ें- 72 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर सीएम योगी ने कहा, पहले गलत हाथों में था रामपुरी चाकू

वहीं आजम खान ने रामपुर को 72 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने पर कटाक्ष करते हुए कहा 72 करोड़ की सौगात मिली है। मेरे सरकार में हर मोहल्ले में सौ करोड़ से कम का काम नहीं हुआ है। एक सड़क टांडा से लेकर उत्तराखंड तक 110 करोड़ की थी। रामपुर बदल रहा है रामपुर में क्या-क्या बदला ऐतिहासिक गांधी समाधि जो राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय धरोहर है। नेशनल लेवल का गेस्ट हाउस एक मोहम्मद अली जौहर रोड पर और दूसरा जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर में को कोऑपरेटिव बैंक, अंबेडकर पार्क इस खादिम की देन है।

…ऑक्सीजन का इतना इंतजाम

सीएम योगी के बयान पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा रामपुर का जिला अस्पताल जिसमें उस वक्त ऑक्सीजन का इतना इंतजाम किया गया था। जब लोगों के जेहन में भी नहीं था कि पूरा मंडल ऑक्सीजन लेने के लिए रामपुर आएगा। पुलिस लाइन से पहले रोक दी गई इमारतें जहां पूरे देश का ट्रेनिंग सेंटर बनना था रुका हुआ है। मोहल्ले के अंदर जहां लोग सोच नहीं सकते थे। वहां बड़े-बड़े पार्कों का निर्माण कराया।

नहीं खोला कोई अय्याशी और आवारगी का अड्डा 

सपा नेता ने आगे कहा कि रामपुर की जमीन की कीमत दिल्ली के कनॉट प्लेस से ज्यादा कीमती है। हो सकता है मेरे जीवन में यह संभावना हो, लेकिन मैं यकीन के साथ कह सकता हूं मेरे मरने के बाद दो साल बाद दस साल बाद वही लोग जो मुझे आज माफिया और मुजरिम कहते हैं इन्हीं कुर्सियों पर बैठे हुए लोग मुझे भारत रत्न देंगे। आजम खान ने कहा यहां मैंने कोई शराब खाना नहीं खोला। कोई अय्याशी और आवारगी का अड्डा नहीं खोला।

नारा कामयाब है केजी टू पीजी…

यहां मैंने आपके बच्चे बच्चियों के लिए सीबीएसई बोर्ड का स्कूल खोला, जिसमें बच्चे बच्चियों के मां बाप नहीं है तो उनकी सारी फीस माफ रहेगी उन्हें ट्रस्ट साल में दो ड्रेस देगा उनकी शिक्षा पूरी तरह से मुक्त होगी। हमारा वह नारा कामयाब है केजी टू पीजी जो बच्चा मां की कोख से पैदा होता है। उसे पीएचडी की डिग्री देकर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी रुखसत करती है। यह हुआ है विनाश और इन करतूतों की सजा मिल रही है। हमें इन कुकर्मों की सजा मिल रही है। मुझे अफसोस है बहुत बड़े लोगों ने बहुत हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया है हमारे कुकर्म आपके सामने हैं। पौने दो बीघा जमीन के लिए हमें माफिया कहा गया, जिसके लिए आज भी हम कहते हैं जहां वह जमीन है ले ली जाए।

ये गलियां- सड़कें रखेंगी मुझे याद

इतना ही नहीं आजम खान सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यह गलियां, यह सड़कें मुझे याद रखेंगी। विनाश का एक ऐसा इतिहास लिखा जा रहा है, हम रहे ना रहे। यह गलियां यह सड़कें यह इमारतें यकीनन याद करेगी। उन्होंने कहा डिवाइडर पर रंग हुआ है नाम बदले गए हैं। अपमान हुआ है उन नामों का कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार का नाम बदलना कस्तूरबा गांधी का अपमान नहीं है बल्कि उसका अपमान है, जिसका नाम डाला गया है जिन बड़े दरवाजों के नाम बदले गए हैं और दूसरों के नाम लगाए गए हैं उनका अपमान है। अगर कभी हमको फिर सत्ता मिली तो जिन लोगों का अपमान हुआ है उन्हें भी सम्मान दिया जाएगा।