आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत व सीटों में कमी और उपचुनाव की तैयारी के बीच रविवार को भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमे इन दिनों लगातार भाजपा के चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में जो नतीजे सामने आए हैं, उसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपने अपना काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2014, 2017, 2019 और 2022 में बड़ी सफलता हासिल की और विपक्ष को उसकी असली औकात पर पहुंचाने का काम किया।
वहीं बैठक में योगी ने लोकसभा चुनाव में सीटों के भारी नुकसान को लेकर कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि 2024 के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव के बराबर नहीं रहा है। वोटों के शिफ्ट होने और अति आत्मविश्वास के कारण कहीं न कहीं उसे चोट पहुंची है। आप सभी के सहयोग से हमने यूपी को माफिया मुक्त बनाया।
हमने धर्म-जाति के नाम पर नहीं किया भेदभाव
योगी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 500 साल बाद राम मंदिर बनाया। यूपी में सुरक्षा का माहौल है। पहले मुहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़ दिए जाते थे, तार हटा दिए जाते थे। अब किसी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाती। देश संकट में है। पीएम का एक ही मंत्र है, सेवा ही संगठन है। हमने जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया।
यह भी पढ़ें- निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लेने पहुंचे CM योगी ने दी अफसरों को चेतावनी
समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि सपा सरकार के समय कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया था। फिर मुख्यमंत्री ने इसका नाम बदल दिया। हमने आकर इसका नाम फिर से अंबेडकर के नाम पर कर दिया। समाजवादियों ने पिछड़ों और दलितों का आरक्षण धर्म के नाम पर खाने की कोशिश की थी।
हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि सपा ने चुनाव में जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम किया गया। आप सोशल मीडिया पर चल रही साजिश को नहीं रोक पाए, जिसमें विदेशी ताकतें भी शामिल थीं। क्या भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं दिखना चाहिए कि क्या साजिश चल रही है। अगर हम महापुरुषों के बारे में बताते, पंचतीर्थ के बारे में बताते तो स्थिति कुछ और होती। सोशल मीडिया एक मजबूत प्लेटफॉर्म है।