CM योगी ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ यात्रा की समीक्षा, कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल

कांवड़ यात्रा
हवाई निरीक्षण करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद जिलों में चल रही कांवड़ यात्रा की समीक्षा की। कांवड़ यात्रियों को यात्रा में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएम योगी ने कांवड़ियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल और खाने पीने के इंतजाम भी देखे। इस दौरान कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की पुष्पवर्षा भी की गई।

योगी ने आज सावन के दूसरे सोमवार के दिन हेलीकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को देखा और तमाम इंतजामों को लेकर अधिकारियों से भी बात की है।

वहीं दूसरी तरफ मेरठ के आईजी रेंज प्रवीण कुमार और डीएम दीपक मीणा ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। उनका हेलीकॉप्टर मेरठ में कांवड़ियों के बनाए गए रास्ते के ऊपर से होकर गुजरा। इस दौरान अधिकारियों ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास, 18 नगर पंचायत व 20 नगर पालिकाएं बढ़ीं

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के सख्त निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़े- सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता