केशव मौर्या ने अखिलेश पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

केशव मौर्य अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति वोट बैंक की राजनीति है और वोट बैंक की राजनीति को जनता ने नकार दिया है।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव, परिजनों को दी सांत्वना

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब देश राष्ट्रवाद और विकासवाद के रास्ते पर चल पड़ा है तो तुष्टीकरण नहीं चलेगा। उनहोंने दावा कि कि कमल खिलेगा और फिर एक बार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनेगी”। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भाजपा जीत रही है। अबकी बार एनडीए 400 पार करेगी”।

यह भी पढ़ें- बोले केशव मौर्या, महिला सशक्तिकरण के प्रति BJP सरकार बेहद संवेदनशील

अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर जाने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने उनपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आधी छोड़ सारी को धावे, दूई में हाथ एको न आवे…अखिलेश यादव कहीं भी जा सकते हैं। ये वोट बैंक की राजनीति करने की उनकी अशुद्धि कोशिश है, लेकिन समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, कुछ भी कर लें, लेकिन खिलेगा कमल ही। हर निर्वाचन क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी पीएम मोदी हैं और चुनाव निशान कमल का फूल है, बाकी सब जाओ भूल।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का अफसरों को निर्देश, मनरेगा के कामों पर रखें पैनी नजर, BDO अब कम से कम 20 कार्यों का करेंगे निरीक्षण