आरयू वेब टीम। गिरावट के बाद बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों ने भारत में बड़ी उछाल लेते हुए तीसरी लहर के सबसे बड़े आंकड़े को छू लिया है। आज कोरोना के करीब दो लाख 83 हजार संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आने के बाद अब देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी 18 लाख के पार जा पहुंची है, जबकि ओमिक्रॉन के मामले नौ हजार हो गए हैं।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए संक्रमित मिलें हैं, कल मिलने वालों की संख्या से यह आंकड़े करीब 45 हजार अधिक है। वहीं 441 लोगों की बीते 24 घंटों में कोरोना ने जान ली है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक मरने वालों का सरकारी आंकड़ा बढ़कर 4,87,202 हो गया है।
यह भी पढ़ें- तीसरी लहर में कोरोना वायरस के एक दिन में मिलें दो लाख 64 हजार से अधिक संक्रमित, 315 मरीजों की हुई मौत
वहीं एक दिन में 1,88,157 मरीज ठीक भी हुए है, हालांकि ठीक होने व नए संक्रमितों की संख्या में करीब एक लाख का अंतर होने की वजह से देश में अब सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 18 लाख 31 हजार तक पहुंच गयी है।
दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान ने भी आज वैक्सीन का आंकड़ा जारी किया है। जिसके अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए थे, इसी के साथ ही 70,74,21,650 कुल सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।