तीसरी लहर में कोरोना वायरस के एक दिन में मिलें दो लाख 64 हजार से अधिक संक्रमित, 315 मरीजों की हुई मौत

बढ़ी कोरोना की रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। अपनी तीसरी लहर में कोरोना वायरस भारत में लगातार विशाल होता जा रहा है। यही वजह है कि हर दिन इसके नए मामलों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही। इसी क्रम में शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार से अधिक संक्रमित मिलें हैं। इसके अलावा 315 लोगों की मौत हुई है। चुनावी मौसम में सामने आ रहा यह आंकड़ा जागरूक लोगों की चिंता बढ़ा रहा है।

आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए मामले आए हैं, 315 लोगों की मौत हुई। देश में कल के मुकाबले आज 16 हजार 785 ज्यादा मामले सामने आए हैं, कल कोरोना वायरस के दो लाख 47 हजार 417 मामले मिले थे।

वहीं बीते 24 घंटों में ठीक होने की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक लाख नौ हजार 345 लोग रिकवर हुए हैं। इसके अलावा ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 5 हजार 753 पहुंच गई, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिश हो गया है।

यह भी पढ़ें- बड़े उछाल के साथ 57 हजार के पार पहुंची यूपी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या, लखनऊ में मिलें सबसे अधिक 2181 संक्रमित

बड़ी संख्‍या में सं‍क्रमितों के मिलने की वजह से अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 तक पहुंच गई है। वहीं इससे जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर चार लाख 85 हजार 350 हो गई है।

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 8 हजार 669 डोज दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 155 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 डोज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच सीएम योगी का निर्देश, अब UP के सरकारी व प्राइवेट ऑफिस आएंगे सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मी