केंद्रीय रक्षा मंत्री के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा व बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मिलें कोरोना संक्रमित

जेपी नड्डा नीतीश कुमार
जेपी नड्डा के साथ नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस जहां देश में बेहद तेजी के साथ फैल रहा है, वहीं इस चुनावी मौसम में देश की बड़ी हस्तियों को भी निशाना बना रहा है। सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आम जनता के साथ लगातार देश की बड़ी हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने ने नई हलचल पैदा कर दी है।

सोमवार रात अपने संक्रमित होने की खुद जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने ट्विट किया। जिसमें उन्‍होंने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन में मिलें 83 सौ से अधिक मरीज, अकेले लखनऊ के इन इलाकों में सामने आए 1155 संक्रमित

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी है। सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- अब सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना, कहा, चुनाव आयोग उम्मीदवारों को भी दें एहतियाती खुराक

उल्‍लेखनीय है कि बिहार के दोनों उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी पांच जनवरी को ही कोरोना संक्रमित मिले थे। इनके अलावा राज्‍य के दो मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी भी हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारेंटाइन