आरयू वेब टीम। देश में बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार सवाल उठ रहें हैं। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने मंगलवार को कहा है कि बेरोजगारी का समाधान निकालना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, बहाना बनाने से काम नहीं चलेगा।
आज इस बारे में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, बेरोजगारी एक बहुत गहरा संकट है, इसका समाधान करना पीएम की जिम्मेदारी है। देश जवाब मांग रहा है, बहाने बनाना बंद करो।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: आरक्षण घोटाला के विरोध में अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी की महामारी से जूझ रहा है। बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है।
अपने ट्विट के साथ राहुल ने बीबीसी की एक रिपोर्ट भी शेयर की है। “नौकरी के लिए तरसते नौजवान: कितना गहरा है भारत का बेरोजगारी संकट?” शीर्षक वाली रिपोर्ट में देश की जर्जर होती रोजगार व्यवस्था का उल्लेख किया गया है।