बाहर की दवा लिखने वाले सिविल अस्‍पताल के डॉक्‍टर को प्रतिकूल प्रविष्टि, अस्‍पतालों के औचक निरीक्षण में कमिश्‍नर ने पकड़ा गोरखधंधा

अस्‍पतालों के औचक निरीक्षण
मरीजों से उनका व मिलने वाली स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का हाल जानतीं रोशन जैकब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में डेंगू व मलेरिया समेत अन्‍य बुखारों का कहर जारी है। आम से लेकर खास लोग इसकी चपेट में आने से बुरी तरह परेशान है। ऐसे में प्राइवेट के साथ ही सरकारी अस्‍पतालों में भी डॉक्‍टरों की लापरवाही व मनमानी सामने आ रही है। ऐसे नाजुक समय में लखनऊ मंडल की कमिश्‍नर डॉ. रोशन जैकब ने आज बलरामपुर चिकित्सालय व डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्‍पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्‍पताल के एक डॉक्‍टर की कारस्‍तानी भी कमिश्‍नर ने पकड़ी आस्‍पताल में दवा होने के बाद भी डॉक्‍टर ने मरीज के बेहद गरीब होने के बाद भी उसे बाहर की दुकानों पर मिलने वाली दवा लिखी थी। मलेरिया के मरीज के पास बाहर की दवा देख कमिश्‍नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित डॉक्‍टर कुलदीप वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है।

सिविल व बलरामपुर अस्‍पताल के आज औचक निरीक्षण के दौरान रोशन जैकब ने सबसे पहले डेंगू वार्ड, मलेरिया वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत कर उनका व अस्‍पताल में मिल रही सुविधाओं का हाल जाना। कमिश्‍नर ने कोई भी दवा बाहर से तो नहीं लेनी पड़ रही। एक मरीज ने बाहर की दवाएं दिखाते हुए शिकायत की कुलदीप वर्मा की कारस्‍तानी खुल गयी। संबंधित डाक्‍टर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश देत हुए कमिश्‍नर ने वहां मौजूद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अफसरों से कहा कि जो दवा अस्‍पताल में है उन्‍हें अनावश्यक रूप से बाहर से ना लिखा जाये और जो दवा आपके पास नहीं है उनकी लिस्‍ट दें, हम उपलब्‍ध कराएंगे।

समय से राउण्‍ड पर आएं डॉक्‍टर नहीं तो होगी सख्‍त कार्रवाई

वहीं सिविल अस्‍पताल में मरीजों से जानकारी लिया कि डॉक्टर अपने समय से राउंड पर आते है कि नही संबंधित ने बताया कि अभी डॉक्टर राउण्ड पर नहीं आये है। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संबंधित डॉक्टर नियमित रूप से वार्डो में राउंड पर आना सुनश्चित करे नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों को भोजन समय से उपलब्ध कराते रहे।

रोशन जैकब ने अस्‍पताल के सभी कर्मियों को ड्रेस में ड्यूटी कराने व जनसुविधा के लिये चार्ट बाहर लगाने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने इमरजेंसी ओपीडी में आज कितने मरीजों का उपचार किया गया इसकी जानकारी लिया और मरीजों के एडमिशन रजिस्टर भी चेक किया।

यह भी पढ़ें- सरकारी अस्‍पतालों में मनमानी पर ब्रजेश पाठक सख्‍त, सभी CMO को रोज करना होगा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का निरीक्षण, तीमारदार को शव वाहन नहीं देने पर तय होगी CMS की भी जिम्‍मेदारी

वहीं बलरामपुर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वहां के संबंधित डॉक्‍टर ने कमिश्‍नर को बताया कि डेंगू के मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा, सभी मरीज और उनके अटेंडेंट को भोजन भी समय से दिया जा रहा। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल में सफाई पर विशेष ध्यान दें सभी वार्डों के बेड सीट नियमित रूप से बदलवाते रहें।