आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सस्पेंस और बदलते सियासी समीकरण के बीच रविवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बाला साहेब के बेटे व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ शिवाजी पार्क में बने स्मारक स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
वहीं बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ”आज भी बाला साहेब हमारे साथ हैं। यह कोई सामान्य भूमि नहीं है, यह एक ऐसी पवित्र जगह है जो पूरी मानव जाति को, हिंदुत्व को और देश को हमेशा एक संदेश बाला साहेब ने दिया है। अब यही संदेश ये प्रेरणा स्थल देता रहेगा।”
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भाजपा ने सरकार बनाने से किया इंकार तो राज्यपाल ने शिवसेना को किया आमंत्रित
उन्होंने यह भी कहा कि ”बाला साहेब के लिए हम कुछ भी करेंगे, हमारी सरकार बनेगी। बाला साहेब को उद्धव जी ने जो वचन दिया था कि मुख्यमंत्री शिवसेना का बनेगा, जल्द जो अगला मुख्यमंत्री होगा शिवसेना से वो प्रेरणा स्थल पर आ जाएगा।”
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे। बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देकर जब देवेंद्र फडणवीस लौट रहे थे, उस दौरान वहां मौजूद शिवसैनिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। शिवसैनिक यहां नारे लगाने लगे, ‘किसकी सरकार, शिवसेना की सरकार।”
मालूम हो कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किये जाने के बाद 12 नवंबर को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। शिवसेना ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीती थी। बीजेपी ने 288 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी।