त्‍योहारों के कारण बंद रहेंगे तीन दिन बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

बैंक बंद

आरयू वेब टीम। अगर आपकों बैंक से जुड़ें काम करने हैं तो आज ही निपटा लें, क्‍योंकि धनतेरस और दीपावली के दौरान तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। शनिवार से सोमवार तक नकदी संबंधी जरूरतों के लिए आपको एटीएम का ही सहारा लेना पड़ेगा। उधर, बैंकों ने भी त्योहार के दौरान ग्राहकों को असुविधा न हो बैंकों ने इसके लिए एटीएम को लेकर तैयारियां करने के दावे किए हैं।

बैंक अधिकारियों का कहना है कि ग्राहक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एटीएम सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) समेत अन्य कैश फिलिंग कंपनियों को नकदी की कमी न होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एटीएम सेवाओं से जुड़े अन्य तकनीकी आउटसोर्सिंग कंपनियों को भी त्योहार के दौरान किसी तरह की समस्या न आने पाए, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर 1,438 जूनियर इंजीनियरों को दिया नियुक्ति का तोहफा

वहीं बैंकों ने ये भी दावा किया है त्यौहारी सीजन को देखते हुए 10, 20, 50, 100 व 500 की नई करेंसी की पर्याप्त उपलब्धता है। बैंक ग्राहक अपनी नजदीकी शाखा के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर हासिल कर सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि अक्सर धनतेरस व दीपावली में लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए नई करेंसी की मांग करते हैं। ज्यादातर बैंक ग्राहक छोटे डीनोमिनेशन के नोटों की अधिक मांग करते है। त्योहारों के दौरान बैंक ग्राहकों के लिए यह सुविधा मुहैया हो सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए बैंक शाखाओ में  नई करेंसी सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें- NGT के आदेश पर योगी सरकार ने लखनऊ-वाराणसी समेत इन 13 शहरों में लगाया पटाखे जलाने पर रोक