आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज बारातियों की एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई। दूसरी ओर हादसे का पता चलते ही मृतकों के घरों में शादी की खुशियां पलभर में कोहराम में बदल गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के गौरई चौराहे के पास में कानपुर से बारात में शामिल होकर लौट रही बोलेरो और हरदोई से बारात लेकर जा रही बारातियों से भरी बस के बीच भोर में करीब तीन बजे भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
दूसरी तरफ अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं मल्लावां पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजने के साथ ही संबंधियों को इसकी सूचना देकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- देहरादून-मसूरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत
घटना के बाद बारातियों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान कार सवार सीमा (40), प्रतिभा (32), रामलली (45), प्रतिभा (42) और शुभम के रूप में हुई है।