बारिश के बाद विकासनगर में फिर धंसी सड़क, देखते ही देखते हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा

फिर धंसी सड़क
विकासनगर में धंसी सड़क।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में महज एक-दो दिन की बारिश ने विकास कार्यों के दावों की पोल खोलकर रख दी। शनविार व रविवार को हुई कुछ घंटे की बारिश के बाद ही शहर में कई जगहों पर पानी भर गया, जबकि विकास नगर में एक बार फिर सड़क धंस गई, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क धंसने के बाद वहां बैरेकेटिंग लगा यातायात को रोक दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर सेक्टर आठ में लेबर अड्डे जाने वाले मुख्य मार्ग पर पावर हाउस चौराहे के नजदीक रविवार को चंद घंटों की बारिश के बाद सड़क धंस गयी। देखते ही देखते सड़क के बीचों बीच करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जिसे देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोगों जहां थे वहीं खड़े हो गए और वीडियो बनाने लगे। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सीएम कार्यालय से एक किमी की दूरी पर एकाएक धंसी सड़क, मची अफरा-तफरी

वहीं स्‍थानीय निवासियों ने सड़क धंसने की वजह नगर निगम और जल निगम की ओर से डाली गई सीवर लाइन बताया। लोगों का आरोप था कि जल निगम ने ही यहां घटिया सीवर लाइन डाली है। इस वजह से बार-बार सड़क धंस रही है। इस रोड़ पर आवागमन काफी होती है। ऐसे में लापारवाही की वजह से किसी की जान भी जा सकती थी।

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के मुताबिक जल निगम ने जेएनएनयूआरएम योजना के तहत सीवर डाली थी। इसके गलने और सीवर लीकेज से बार-बार ऐसा हो रहा है। नगर निगम टीम ने आवागमन रोक कर बैरीकेडिंग कर दी है।

यह भी पढ़ें- दो दिन में ही हाथ से उखाड़ फेक दी ग्रामीणों ने लखनऊ में बनीं 19 करोड़ की सड़क, BJP विधायक ने PWD मंत्री को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो

वहीं पीडब्‍ल्‍यूडी के एक्‍सईएन प्रांतीय खंड मनीष वर्मा का कहना था कि आज दोपहर करीब दो बजे पॉवर हाउस चौराहे पर अचानक करीब पांच 5 मीटर, लंबाई, चौड़ाई व गहराई में अचानक सड़क धंस जाने से मार्ग पर यातायात का आवागमन असुरक्षित हो गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए इंजीनियरों की टीम ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया था। जिससे पता चला कि सड़क के नीचे पड़ी जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से निरंतर हो रहे जल रिसाव के चलते धीरे-धीरे मिट्टी धंसने से सड़क भी धंस गयी है। सड़क बनाने के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को कार्यस्थल पर बुलाया गया था। कार्यदायी संस्था स्वेज कंपनी द्वारा मार्ग पर बैरिकेडिंग करते हुए सीवर लाइन से हो रही लीकेज की मरम्मत कराना शुरू कर दिया है। सीवर लाइन बनने के बाद व रेस्टोरेशन का काम होने के बाद पीडब्‍ल्‍यूडी सड़क बनाएगा।

यह भी पढ़ें- अब हर नई सड़क की होगी पांच साल की गारंटी, CM योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

बता दें कि सड़क धंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ठीक इसी रोड पर तीन जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। ऐसे में सड़क पर इस तरह से गड्ढा बनने से पीडब्लूडी और नगर निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश के साथ गिरे ओले, PWD की सड़क धंसने से फंसी कार, बड़ा हादसा टला