आरयू वेब टीम।
संभल में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें परिवहन निगम की एक बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना गुन्नौर कोतवाली इलाके के नरौरा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार 19 लोग अलीगढ़ से नैनीताल जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार रोडवेज बस को ओवरटेक करने के दौरान आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी गुन्नौर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से आ रही ट्रक ने सवारियों से भरी बस को मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनभर घायल
जहां डॉक्टरों जांच के बाद घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया है। वहीं सभी मृतकों की पहचान हो गई है। यह लोग अलीगढ़ के रहने वाले बताए जाते है। मृतक के परिवारवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है। मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत