आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी के मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी व अन्य भी मौजूद रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे, जहां उन्होंने अरैल घाट पर गंगा पूजन और गंगा आरती की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेले में बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली। इसके साथ ही बैलून उड़ाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने पतंगबाजी भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बोले योगी, मां गंगा हमारी आस्था-अर्थव्यवस्था दोनों
बताते चलें कि मुख्यमंत्री बुधवार शाम को ही गंगा यात्रा के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने शाम को ही संगम नोज पर गंगा आरती की थी। वहीं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार क़ी असुविधा न हो इसके लिए योगी ने अरैल घाट पर स्नान किया। जिला प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किए थे। मेला क्षेत्र में अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
मेला क्षेत्र में बने 13 पुलिस थानों औऱ 38 पुलिस चौकियों के अलावा पीएसी, आरएएफ क़ी तैनाती के अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। स्नान घाटों पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। प्रशासनिक दावों के मुताबिक 80 लाख के करीब श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाई।