कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मायावती ने कहा, धर्मांतरण-लव जिहाद से फैल रही दहशत, इस पर भाजपा सरकार को सख्ती से लगानी चाहिए रोक

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
बैठक में मौजूद बसपा नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान मायावती ने कहा, ‘धर्मांतरण और लव जिहाद से दहशत फैल रही है। इस पर सरकार को सख्ती से रोक लगानी चाहिए। जहां तक क्राइम कंट्रोल की बात है तो इसमें भाजपा और सपा सरकारें फेल रही हैं। मदरसों की जांच पर ‌भी रोक लगनी चाहिए।’

बसपा प्रमुख ने स्टेट और उसके बाद मंडल व जिलेवार समीक्षा की रिपोर्ट का फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए। इस बैठक में जिले और मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मायावती ने भाजपा और सपा पर हमला बोला।

सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव

बसपा प्रमुख ने भाजपा सरकार की नीतियो और बदलते राजनीतिक हालात को लेकर भी मंथन किया। साथ ही कहा कि ‘यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, बिजली-पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ऐसी समस्याओं को मुद्दा बनाकर बसपा मैदान में उतरेगी।’

प्रदेश कार्यालय पर बसपा प्रमुख ने कहा, ‘यूपी सहित विभिन्न भाजपा सरकारों को कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, मजार, स्कूल विंध्वस, बुलडोजर राजनीति और नफरत फैलाने वाले बयानों और कार्रवाईयों से देशभर में दहशत का माहौल है। जो देश की मजबूती के लिए घातक है।’ भाजपा जानबूझकर जातिवादी और धार्मिक विवादों को छूट और शह देती है।

देश की प्रगति भी हो रही प्रभावित

मायावती ने कहा, ‘भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहा है। इसलिए जातिवादी, साम्प्रदायिक व धार्मिक विवादों को जानबूझकर छूट दे रही है। इसके चलते प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की प्रगति भी प्रभावित हो रही है।’ बसपा मुखिया ने जीडीपी को लेकर भी सवाल खड़े गए। कहा, ‘देश का निर्यात घटने के चलते व्यापार का घाटा पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। जो कि बेहद चिंतनीय है, लेकिन भाजपा सरकार इसे नजर अंदाज कर रही है।’

‘पूरे प्रदेश का होना चाहिए विकास’

मायावती ने भाजपा के साथ सपा पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘विकास पूरे प्रदेश का होना चाहिए न कि समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह कुछ विशेष जिले व खास क्षेत्र का। यूपी जनसंख्या के हिसाब से देश का बड़ा राज्य है। इसलिए देश के हित और विकास के लिए यहां अमन चैन, सुख शांति व अच्छी कानून-व्यवस्था बहुत जरूरी है। इस मामले में बीजेपी की सरकार भी फेल साबित होती नजर आ रही है।’

क्रिमिनलों में खुलेआम टकराव

बसपा प्रमुख ने कहा, ‘हिरासत में हत्याएं, क्रिमिनलों में खुलेआम टकराव और सनसनीखेज हत्याओं से लोगों में असुरक्षा का माहौल है। इससे क्राइम कंट्रोल के सरकारी दावे की पोल खुल रही है। सपा सरकार की तरह वर्तमान सरकार में भी पुलिस-प्रशासन के बेलगाम है। इससे प्रदेश में कानून का राज और न्याय दुर्लभ होने की चर्चाएं आम हैं।’

…कोई नहीं था कानून से ऊपर

बसपा की सरकार में कानून का राज हर तरफ कायम था। कोई कानून से ऊपर नहीं था और न ही कोई बेलगाम था। इसके अलावा मनमाने ढंग से मुकदमों के आधार पर लोगों को जेल भेजने का भी शोषणकारी रवैया अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती खुद को बड़ा हिंदुत्ववादी बताने के लिए भाजपा-कांग्रेस में लगी होड़