आरयू संवाददाता,
लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में लगातार खतरनाक सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की रात एक बार फिर यूनिवर्सिटी परिसर में करीब आठ से दस फीट लंबा सांप निकलने से छात्रों में दहशत फैल गयी है। हॉस्टल नहीं मिलने की वजह से परिसर में तंबू बनाकर रह रहे एमए के दलित छात्र रोहित के तंबू के पास आज रात सांप निकला।
जिसकी सूचना मिलने पर कुछ छात्रों ने मौके पर पहुंचकर सांप का वीडियो बनाया। हालांकि सांप की लंबाई और तेजी देखकर किसी ने भी उसे पकड़ने या मारने की हिम्मत नहीं दिखाई। जिसके बाद सांप देखते-देखते परिसर में ही उगी घास में ओझल हो गया।
दूसरी ओर घटना को लेकर छात्रों में काफी रोष है, छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार सांप परिसर में घूम रहें हैं, सांपों की दहशत की वजह से अंधेरा होते ही छात्र कमरों से बाहर तक निकलने से डर रहें हैं, लेकिन दर्जनों बार सांपों के निकलने और समस्या से अवगत कराने के बाद भी अधिकारी इस ओर समुचित ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से लगातार समस्या बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- BBAU में बत्तख निगलते हुए पकड़ा गया 14 फीट का अजगर, छात्रों में दहशत, देखें वीडियो
शोध छात्र बसंत कुमार कन्नौजिया ने बताया कि सारे मानक पूरे करने और हॉस्टल में जगह होने के बाद भी रोहित को हॉस्टल में कमरा नहीं दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मनमानी के चलते तंबू में रहने को मजबूर रोहित अब तंबू में भी डर के मारे नहीं सो पाएगा।
यह भी पढ़ें- BBAU दीक्षांत में बोले राष्ट्रपति, हमारी बेटियां बाबा साहब के सपनों से भी निकली आगे
बताते चलें कि हॉस्टल में कमरा नहीं मिलने के चलते बीते 25 सितंबर से एमए शिक्षा शास्त्र का छात्र रोहित सिंह यूनिवर्सिटी परिसर में ही तंबू बनाकर रह रहा है। छात्रों का आरोप है कि रोहित की सक्रियता के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन जबरदस्ती के नियमों का हवाला देकर उसे दबाना चाहता है। जबकि रोहित जैसे कई छात्र व छात्राएं हैं, जिन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से दोबारा हॉस्टल में जगह दी गयी है।