आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शनिवार (सात जनवरी 2023) को नई अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति की घोषणा कर दी है। एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहेंगे। ऐसे में चेतन शर्मा की वापसी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली बात है। उनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी और सलिल अंकोला और श्रीधरन शरद को जगह दी गई है। चेतन शर्मा को फिर से चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी को हटा दिया था। उसके बाद बीसीसीआइ ने नए आवेदन मांगे थे। एक बार फिर चेतन शर्मा को सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
सुलक्षणा नाईक अशोक मलहोत्रा और जतिन परांजपे की सदस्यता वाली बीसीसीआइ की क्रिकेट सलाहकार समिति ने चयनकर्ता बनने के लिए आए तकरीबन 600 आवेदन पत्रों में से 11 नाम शॉर्ट लिस्ट किए और उनका इंटरव्यू लिया और पांच लोगों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।
सदस्यों का साझा अनुभव 48 टेस्ट, 95 वनडे मैचों का है। चेतन शर्मा(23 टेस्ट, 65 वनडे),शिव सुंदर दास (23 टेस्ट, 4 वनडे), सलिल अंकोला(1 टेस्ट, 20 वनडे),सुब्रतो बनर्जी (1 टेस्ट 6 वनडे), सिद्धार्थ शरद( 134 प्रथम श्रेणी मैच) सदस्य हैं। इनका साझा अनुभव रोहित और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के व्यक्तिगत अनुभव से कम है। ऐसे में नई समिति बड़े निर्णय ले सकेगी ये बड़ा यक्ष प्रश्न क्रिकेट प्रेमियों के सामने है।
यह भी पढ़ें- चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह T-20 वर्ल्ड कप में खेलेंग मोहम्मद शमी, BCCI ने दी मंजूरी
सदस्यों का साझा अनुभव 48 टेस्ट, 95 वनडे मैचों का है। चेतन शर्मा(23 टेस्ट, 65 वनडे),शिव सुंदर दास (23 टेस्ट, 4 वनडे),सलिल अंकोला(1 टेस्ट, 20 वनडे),सुब्रतो बनर्जी (1 टेस्ट 6 वनडे), सिद्धार्थ शरद( 134 प्रथम श्रेणी मैच) सदस्य हैं। इनका साझा अनुभव रोहित और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के व्यक्तिगत अनुभव से कम है। ऐसे में नई समिति बड़े निर्णय ले सकेगी ये बड़ा यक्ष प्रश्न क्रिकेट प्रेमियों के सामने है।