मरीज की मौत से भड़के परिजनों ने KGMU के पूर्व प्रोफेसर रवि देव के साथ की मारपीट, Video वायरल

प्रोफेसर रवि देव
डॉक्‍टर से मारपीट करते मरीज के परिजन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव से मारपीट हुई है। इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर रवि के साथ जमकर मारपीट की है। परिजनों ने स्टाफ के लोगों को भी पीटा। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि गोमती नगर विस्तार के इग्निस हॉस्पिटल में मरीज का इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे तभी मरीज की मौत होने से तीमारदारों से डॉ. रवि देव की बहस शुरू हो गई थी। इसी बीच तीमारदार ने डॉक्टर और स्टाफ से बदतमीजी कर मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस घटना से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए हैं। जिसमें कुछ लोग डॉक्टर रवि देव की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

लखनऊ पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि पेशेंट की इलाज के दौरान मौत हो जाने के कारण परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट की है। इस प्रकरण में डॉक्टर रवि देव का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का ट्रांसफर, लोकबंधु-झलकारी व अवंतीबाई समेत कई अस्पतालों के बदले CMS

बता दें कि डॉ रवि देव लखनऊ में केजीएमयू में प्रोफेसर रहे हैं। वहां उनके खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद कार्रवाई भी हुई। हालांकि, डॉ रवि देव युवती के आरोपों को निराधार बताया था। उनका कहना था कि लड़की अपनी स्वेच्छा से लिव इन रिलेशनशिप में थी। उसके माता-पिता और भाई भी सहमत थे। लड़के इटौंजा स्थित घर आना जाना था। माता-पिता भी अक्सर आते रहते थे।

यह भी पढ़ें- लोहिया हॉस्पिटल में MBBS के छात्र व कर्मियों में मारपीट, पर्चा काउंटर पर तोड़फोड़