अखिलेश ने जाना गैंगरेप पीड़िता का हाल, कहा पीड़िता लड़ रही जिंदगी के लिए जंग योगी सरकार विधायक को बचाने में लगी

गैंगरेप पीड़िता का हाल
ट्रामा सेंटर में मीडिया से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता का हाल जानने पहुंचे। डॉक्‍टरों व पुलिस अधिकारियों से पीड़िता का हाल जानने के बाद वहां प्रदर्शन कर रहे उसके परिजनों से भी पूूूर्व सीएम ने बात की। इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार कुछ भी कह सकती है और कुछ भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता की संदिग्ध सड़क दुर्घटना पर बोले अखिलेश, दोहरे चरित्रवाली सत्ता को ये घटना पड़ेगी बहुत महंगी, इलाज के खर्च उठाने का किया ऐलान 

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून- व्यवस्था बेहद खराब है। उन्नाव कांड के बाद यूपी की बहन-बेटियां डरी हुई है। इस घटना ने झकझोर दिया है। पीड़िता मौत से जंग लड़ रही है और सरकार भाजपा विधायक को बचाने में लगी है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैंने संसद में कहा कि सीटिंग जज के अंडर कमेटी का गठन हो तभी बेटी (पीड़िता) की जान बचेगी।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के परिवार ने लगाया भाजपा विधायक कुलदीप पर एक्सिडेंट व हत्‍या कराने का आरोप

बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत संस्कारी पार्टी है भाजपा, वो क्यों कार्रवाई करेगी। इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार  जिम्मेदार है। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में नहीं है। इसलिए जो दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- ट्रामा सेंटर में बच्‍चों के साथ धरने पर बैठे उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजन, कहा चाचा के आए बिना नहीं होगा अंतिम संस्‍कार

इतना ही नहीं योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस वो कह रही है जो सरकार कहलवाना चाहती है। अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या हमने डायल 100 इसलिए दिया था, ताकि जनता को न्याय न मिले।

समाजवादी पार्टी है परिवार के साथ

इस दौरान ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठे पीड़िता के परिजनों से बात कर उनके साथ होने का आश्‍वासन दिया।  साथ ही यह भी कहा कि सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए और न्याय दिलाना चाहिए। समाजवादी पार्टी परिवार के साथ है। यूपी वो प्रदेश है जिसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति दिया है। क्या एक बेटी को न्याय नहीं दिलाया जा सकता है। इस दौरान ट्रामा पहुंचे अखिलेश यादव के साथ सपा के दिग्‍गज नेता राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन व नाहिद लारी समेत कई अन्‍य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

पीड़िता व वकील के 24 घंटे हैं अहम

वहीं दूसरी ओर केजीएमयू प्रवक्‍ता डॉ. संदीप तिवारी ने दावा किया कि दोनों घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। दोनों मरीजों को रात से अभी तक दो और यूनिट खून चढ़ाया जा चुका है। उन्नाव रेप पीड़िता व वकील की सेहत के लिए अगले 24 घंटे अहम हैं। हालत स्थिर, लेकिन गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर