आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ घटित हादसे के पीछे हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा कि ‘रायबरेली में उन्नाव पीड़िता के साथ घटी घटना एक गंभीर मामला है और इस घटना के पीछे उसकी हत्या की मंशा रही होगी। इसके साथ ही सपा सुप्रीमो ने पीड़िता व उसके वकील के ईलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर
इससे पहले सदन में अखिलेश ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया। मीडिया से बता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पुलिस उपर बैठे हुए लोगों की भाषा बोल रही है, पुलिस जब-तक सरकार की भाषा बोलती रहेगी तब-तक बहन को न्याय नहीं मिल सकेगा। उसके परिवार के सदस्यों की जान चली गई पिता की तब जान गई जब वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए आए। योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार कह रही है बारिश होने की वजह से एक्सिडेंट हो गया। वहीं अधिकारी भी बोल रहे हैं कि बारिश के कारण एक्सिडेंट हो गया वो अधिकारी तो मौके पर नहीं गए उन्होंने कैसे कह दिया कि बारिश की वजह से एक्सिडेंट हो गया। इस दौरान अखिलेश ने सरकार व अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि पीडि़ता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी उस समय अखिर कहां हैं।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के संदिग्ध एक्सिडेंट पर प्रियंका ने उठाएं कई सवाल तो मायावती ने जताई हत्या की आशंका
साथ ही आज अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बलात्कार पीड़िता की हत्या का प्रयास प्रतीत होने वाली इस तथाकथित दुर्घटना से देश-प्रदेश की हर एक मां, बहू, बेटी, बहन गहरे आघात में है। महिलाओं में इस घटना को लेकर जो रोष-आक्रोश है, वो दोहरे चरित्रवाली सत्ता को बहुत मंहगा पड़ेगा।
पीड़िता का हाल जाननें पहुंचे ट्रामा सेंटर
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष निर्देश पर पार्टी नेता सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया और उदयवीर सिंह ने ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़िता और वकील का हाल जाना।