RSS स्थापना दिवस पर भागवत ने की पीएम मोदी-शाह की तारीफ, लिंचिंग पर कही ये बातें

भागवत
कार्यक्रम में बोलते मोहन भागवत।

आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर ‘शस्त्र पूजा’ की। इस मौके पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान भागवत ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कदम की तारीफ की।

यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने कहा, सेना को तैयार होने में लगेगा छह-सात महीना, हमें लगेंगे तीन दिन  

साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसमें लोगों की उम्मीदों को पूरा करने और देश के हित में लोगों की भावनाओं और इच्छाओं का सम्मान करने का साहस है। इससे साबित हो गया कि सरकार कठोर निर्णय लेने की क्षमता रखती है। इस दौरान मॉब लिंचिंग को लेकर संघ प्रमुख ने कहा कि लिंचिंग के रूप में सामाजिक हिंसा की कुछ घटनाओं को ब्रांड करना वास्तव में हमारे देश, हिंदू समाज को बदनाम करने और कुछ समुदायों के बीच भय पैदा करने के लिए है।

यह भी पढ़ें- मोहन भागवत की फोटो से छेड़छाड़ करने पर पूर्व महिला विधायक को दो साल की सजा

मोहन भागवत ने कहा कि देश में ऐसी कुछ घटनाएं देखने को मिलती है और हर तरफ से देखने को मिलती हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि घटना होती नहीं है, लेकिन उसे बनाने की कोशिश की जाती है। संघ का नाम लिंचिंग की घटनाओं से जोड़ा गया, जबकि संघ के स्वयंसेवकों का ऐसी घटनाओं से कोई संबंध नहीं होता। लिंचिंग जैसा शब्द भारत का है ही नहीं, क्योंकि भारत में ऐसा कुछ होता ही नहीं था।

यह भी पढ़ें- RSS के स्‍थापना दिवस पर बोले मोहन भागवत 70 साल बाद महसूस हो रही आजादी