आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जयराम ठाकुर ने आज राजभवन पहुंच राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंंप दिया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम जयराम ने खुद इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा भाजपा की हार के बाद जयराम ने कहा कि वो हिमाचल के जनादेश का सम्मान करते हैं।
जयराम ने कहा कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं और मैं पिछले पांच वर्षों के लिए पीएम और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे। हम अपनी कमी का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार पर निशाना, यूपी में किसानों को करना पड़ रहा खाद की भारी किल्लत का सामना, हालात नहीं सुधरें तो करेंगे आंदोलन
गौरतलब है कि पिछले पांच साल से हिमाचल की सत्ता पर काबिज बीजेपी राज्य में अपनी कुर्सी को बरकरार नहीं रख पाई है। जयराम ठाकुर ने हिमाचल में ‘रिवाज बदलेगा’ के नारे के साथ अपने अभियान का नेतृत्व किया था। तमाम धुरंधरों को राजनीति के मैदान में उतारने और चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी भाजपा की सत्ता वापसी नहीं हुई है।