कांग्रेस का योगी सरकार पर निशाना, यूपी में किसानों को करना पड़ रहा खाद की भारी किल्‍लत का सामना, हालात नहीं सुधरें तो करेंगे आंदोलन

कांग्रेस प्रवक्‍ता विकास श्रीवास्‍तव
कांग्रेस प्रवक्‍ता विकास श्रीवास्‍तव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। किसानों की समस्‍याओं को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को यूपी कांग्रेस ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पूर्वांचल, मध्यांचल में कानपुर से लेकर बाराबंकी तक, इटावा से लेकर चंदौली तक किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल बुंदेलखंड के किसानों का भी है, लेकिन योगी सरकार व उसके अधिकारियों को यह सब दिखाई ही नहीं दे रहा है।

कांग्रेस के यूपी प्रवक्‍ता विकास श्रीवास्‍तव ने आज कहा कि कांग्रेस ने खाद की किल्लत और किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्‍द से जल्‍द समस्‍याओं के निदान की मांग की है। अगर मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी के हालात नहीं सुधरे तो खाद, महंगी बिजली व सिंचाई, फसलों का उचित मूल्य (एमएसपी) को लेकर कांग्रेस जल्‍द ही यूपी में व्यापक जन आंदोलन करेगी।

योगी सरकार अपनी अक्षमता छिपाने के लिए…

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खाद नहीं मिलने से किसानों को रबी फसलों की बुवाई में देरी होगी जिसका असर फसल की उपज पर भी पड़ सकता है। खाद केंद्रों पर खाद न मिलने पर किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहें, लेकिन योगी सरकार अपनी अक्षमता छिपाने के लिए अधिकारियों से पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता का लगातार झूठ बुलवा रही।

लगातार मीडिया मैनेजमेंट और इवेंट के…

विकास ने कहा कि सरकार के अधिकारी भी लगातार मीडिया मैनेजमेंट और इवेंट के माध्यम से योगी सरकार को किसानों का हितेषी दिखाने का झूठा नाटक कर रहें, जबकि सच्चाई सरकारी दावों के बिल्कुल उलट है। महंगी उपज लागत, महंगी बिजली और खाद की किल्लत झेल रहा किसान आज अपनी फसलों का उचित मूल्य तक नहीं प्राप्त कर पा रहा। ऐसे में पहले ही मौसम की मार से खेती को नुकसान हुआ और अब खाद की भारी किल्लत के कारण गेहूं की बुवाई का समय बीतता जा रहा।

यह भी पढ़ें- ट्रैक्‍टर यात्रा निकाल राकेश टिकैत ने कहा, फैसला वापस लेकर सरकार करे किसान हित में काम