लोकसभा उपचुनाव: भाजपा ने आजमगढ़ से निरहुआ तो रामपुर से घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा

घनश्याम लोधी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी के लोकसभा उपचुनाव के लिये भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ सीट से दिनेशलाल यादव निरहुआ पर फिर से बीजेपी ने दांव खेला है, जबकि सपा नेता आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को टिकट दिया गया है।

रामपुर और आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी है, इसलिए सभी की निगाह इन दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं। वहीं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा से एक बार फिर टिकट मिलने पर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की।

साथ ही कहा कि मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमिल शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के समस्त केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व का आभार। आजमगढ़ की सम्मानित जनता-जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद लेने को उत्सुक हूं। उनके अपार समर्थन और विश्वास से ही आजमगढ़ विकास और समृद्धि के नए सोपान को प्राप्त करेगा।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ से नामांकन कर बोले, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली, लोकसभा चुनाव में विधानसभा जैसी गलती नहीं करेगा मुसलमान, क्‍योंकि

बता दें कि भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ सीट पर 2019 में भी अखिलेश यादव के सामने थे, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। जैसे ही विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी, निरहुआ अचानक फिर से एक्टिव हो गये थे। शनिवार को भी उन्होंने एक ट्वीट करके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना भाई बताया है और लिखा है कि आजमगढ़ सीट अखिलेश ने उनके लिये ही छोड़ी है।

यह भी पढ़ें- अटकलों पर लगा विराम, सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को बनाया उम्मीदवार