भारत में मिलें कोरोना के 12 हजार संक्रमित, 470 लोगों की हो गयी मौत

देश में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में जानलेवा कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 12 हजार केस सामने आए हैं। वहीं, 470 लोगों की मौत हो गई। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 762 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना के 11,919 संक्रमित मिलें हैं, जबकि इसी अवधि में 470 मरीजों की जान चली गई है।

पिछले दिन कोरोना से 11 हजार 242 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 64 हजार 623 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल तीन करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में खुली जगाहों पर भी हो सकेंगे शादी समेत अन्‍य समारोह, इंट्री गेट पर बनाना होगा COVID हेल्‍प डेस्‍क

टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की 114 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 44 हजार 739 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 114 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 डोज़ दी जा चुकी हैं।

दूसरी ओर अकेले केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6849 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 61 लोगों की मौत हो गई, राज्य में कल 6046 लोग ठीक भी हुए हैं।