आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमितों की मिलने की संख्या कुछ कमी आयी है। कुछ दिन पहले तक जहां प्रतिदिन एक लाख के आसपास कोरोना के नए संक्रमित मिल रहें थे। वहीं बुधवार को 72 लाख नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि एक दिन में 986 लोगों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए हैं और 986 लोगों की इसके चलते मौत भी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित
इस नए आंकड़े के साथ ही अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,57,132 हो गई है, हालांकि इनमें से 57,44,694 लोग ठीक व माइग्रेट भी हो चुके हैं, जबकि 1,04,555 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश के तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के 9,07,883 सक्रिय संक्रमित हैं। इन मरीजों का संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।
यह भी पढ़ें- #Unlock5: गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, खुलेगे सिनेमा हॉल-मल्टीप्लैक्स, जानें स्कूल-कॉलेज को लेकर क्या है निर्देश
किए गए करीब 12 लाख टेस्ट
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से भी बुधवार को कोरोना की जांचों के आंकड़ों का रिकॉर्ड जारी किया गया है। आइसीएमआर के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,22,71,654 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमे से 11,99,857 नमूनों की जांच मंगलवार को गयी थी।