भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, WHO ने कहा, रख रहें नजर

सब वैरिएंट BA.2.75

आरयू वेब टीम। भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए सब-वैरिएंट BA.2.75 का पता चला है और विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पर नजर रख रहा है। ये विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रॉस एदनम गेब्रेयेसस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में ग्लोबल स्तर पर करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।

डब्ल्यूएचओ के छह उप-क्षेत्रों में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई है। यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 के मामले हैं। भारत जैसे देशों में BA.2.75 के एक नए सब वैरिएंट का भी पता चला है। उस पर हम नजर बनाए हुए हैं।’

यह भी पढ़ें- किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर CM योगी ने कहा, डेल्टा प्लस वायरस से कमजोर है ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन के संभावित सब-वैरिएंट  BA.2.75 के पता लगने पर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि एक सब-वैरिएंट सामने आया है, जिसका नाम BA.2.75 दिया गया है। यह पहली बार भारत में सामने आया, उसके बाद दस अन्य देशों में मिला।

यह भी पढ़ें- दूसरी बार कोरोना की चपेट में आईं निक्की तंबोली, लोगों से की कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील