आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को शहीद बताते हुए उसे भारत रत्न दिलाने की मांग करने वाले कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार राजकुमार उर्फ रज्जू भैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पहले आज कांग्रेस ने भी उसे छह सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है, हालांकि सिंबल जारी होने की वजह से कांग्रेस का चुनाव निशान उसी के पास रहेगा। इधर कांग्रेस पार्टी अब इस सीट पर किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगी।
दरअसल प्रयागराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस के एक पार्षद व प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बता दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी कर डाली। साथ ही अतीक की कब्र पर पहुंचकर तिरंगा तक ओढ़ाया और सलामी भी दी। वह अतीक अमर रहें, देश का झंडा अमर रहे के नारे लगा रहा था। वायल वीडियो में राजकुमार यह कहता दिखाई दे रहा है कि वह अतीक को वह शहीद का दर्ज दिलाएगा। वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने उसे छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए अतीक-अशरफ, नाबालिग बेटों ने दी मिट्टी, अशरफ की बेटियां-पत्नी भी रही मौजूद, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चली गोलियां की संख्या
जबकि इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी के खिलाफ प्रयागराज पुलिस एफआइआर दर्ज कर ली और पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है। उधर, धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि राजकुमार को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर धूमनगंज लाई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या, पत्रकार बन आए हत्यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी
बात दें कि 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों ने नाटकीय ढंग से मौके पर ही सरेंडर कर दिया था। 16 अप्रैल को अतीक-अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया गया था।