आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कल से हो रही मूसलाधार बारिश ने लखनऊ में कहर बरपा दिया है। अधिकतर इलाकें जहां पानी में डूब गए हैं वहीं नौ कैंट इलाके में दीवार गिरने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी है। इन सबके बीच शुक्रवार भोर से लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं आज इंटर तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का भी फैसला लिया गया है।
तड़के ही लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण आज 16 सितंबर को सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी, गैर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही डीएम ने कहा कि सुबह 3.45 पर नगर आयुक्त द्वारा दी गयी जल भराव की सूचना के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- बारिश ने बरपाया लखनऊ में कहर तो हाल जानने भोर में ही जलभराव के बीच सड़कों पर उतरीं कमिश्नर रोशन जैकब, जनता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अफसरों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विद्यालयों को यह आदेश व्हाट्सप्प व अन्य माध्यमों से तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा, जिससे कि अभिभावकों को भी समय से सूचित किया जा सके।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारी बारिश को लेकर DM ने जारी की एडवाइजरी, बहुत जरूरी काम हो तभी निकलें घर से बाहर, जर्जर इमारतों से रहें दूर
सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें
वहीं डीएम ने अधिकारियों के लिए भी आदेश जारी करते हुए आज सुबह कहा है कि जनपद में हो रही अतिवृष्टि के को देखते हुए सभी राजकीय चिकित्सालय, पीएचसी व सीएचसी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके व जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। दवा इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।