आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान के एक हेलीकॉप्टर ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, लेकिन जब हवाई पहरेदारों ने उसका सामना किया तो वह लौट गया। जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 12:10 बजे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर: तंगधार में सुरक्षाबलों ने मारे पाक के दो सैनिक
जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में स्थानीय मीडिया को बताया कि अग्रिम मोर्चे पर तैनात वायु पहरेदारों ने छोटे हथियारों के साथ उसका सामना किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सफेद रंग के हेलीकॉप्टर ने गूलपुर क्षेत्र में सीमा के इस तरफ प्रवेश किया और कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने बदले में मार गिराए तीन जवान, बैकफुट पर आया पाकिस्तान
बताया जा रहा है कि सेना ने इस हेलीकॉप्टर पर फायर भी किया। संभावना जताई जा रही है कि यह एक सिविल हेलीकॉप्टर हो सकता है। हालांकि अभी मामले की गहनता से छानबीन चल रही है। नियमों के मुताबिक कोई भी हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आ सकता है।
#WATCH A Pakistani helicopter violated Indian airspace in Poonch sector of #JammuAndKashmir pic.twitter.com/O4QHxCf7CR
— ANI (@ANI) September 30, 2018
यह भी पढ़ें- पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गोलाबारी, दो जवान शहीद, तीन नागरिक घायल