आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। कुछ जगहों पर कर्फ्यू भी लगाने के साथ ही दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है, जिन्हें भूखे रहना पड़ रहा। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है, जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।
केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, ”मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।” साथ ही केजरीवाल ने ट्वीट कर ऐसे लोगों की सहायता करने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें- 15 दिसंबर से CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं से दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, उखाड़े टेंट
इससे पहले केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि किराएदारों के पास अगर तुरंत किराया नहीं है तो उनसे एक या दो महीनों के बाद ली जाए। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है, लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।”