आरयू वेब टीम। ओडिशा में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के बरहामपुर इलाके में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है।
बताया गया है कि फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार की जानमाल की कोई हानि की सूचना नहीं मिली है। सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं ओडिशा के अलावा असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि अचानक सुबह धरती हिलने लगी, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।
सिसमॉलजी डिपार्टमेंट के मुताबिक, ओडिशा के बरहामपुर में सुबह सात बजकर दस मिनट पर भूकंप ने दस्तक दी थी। भूकंप का केंद्र बरहामपुर के वेस्ट-साउथ-वेस्ट से 73 किमी के आसपास बताया जा रहा। रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता के इस भूकंप से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ से पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ने CM को किया फोन, मद्द का दिया आश्वासन
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में बीते दिनों भूकंप के मामले काफी बढ़े हैं। दिल्ली-एनसीआर से लेकर गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालांकि, सभी जगहों पर भूकंप के ज्यादातर मामलों में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता से चाल से कम रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पांच तीव्रता से कम वाले भूकंप बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं होते। हालांकि, अन्य एक्सपर्ट्स का कहना है कि भूकंप के छोटे-छोटे झटके किसी बड़ी आपदा की आहट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रेलवे की बड़ी लापरवाही, मुंबई से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन पहुंच गई ओडिशा, भड़के यात्री
बता दें कि भूकंप के अलावा असम इन दिनों बाढ़ की भयावहता से भी जूझ रहा है। प्रदेश के 24 जिलों में बाढ़ का असर है और लाखों लोगों की जिंदगी बाढ़ की वजह से प्रभावित हुई है।