भूकंप के झटके से हिला पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

भूकंप के झटके

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। भूकंप के तेज झटके ने एक बार फिर पाकिस्तान को हिला दिया है। पाक की राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कई हिस्सों में बुधवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके बाद लोग दहशत के कारण घर और दफ्तरों से बाहर निकल आए, हालांकि मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.1 थी। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने इसकी तीव्रता 5.3 बताई। इस्लामाबाद में ‘राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र’ के अनुसार, ‘‘भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वत शृंखला में 220 किलोमीटर गहराई में था।”

इस बाबत यूएसजीएस और पीएमडी दोनों ने पुष्टि की कि भूकंप सुबह (पाकिस्तानी समय के अनुसार) दस बजकर 13 मिनट पर आया। भूकंप के झटके पेशावर और उसके आसपास के इलाकों के साथ इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए। इसके बाद तमाम लोगों ने इमारतें खाली कर दीं गईं।

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर-रांची में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि, खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के विभिन्न इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते हैं। दरअसल अगस्त 2024 को पाकिस्तान और हिमालयी क्षेत्र कश्मीर के कुछ हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिमी कश्मीर में था, जो मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और पड़ोसी भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से कांपा जम्मू-कश्मीर-असम, घरों से बाहर निकले लोग