आरयू वेब टीम। इन दिनों देश अलग-अलग हिस्सों में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने लोगों में खौफ भर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर आ गए। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा में तो भूकंप के झटके के साथ तेज धमाके की आवाज भी आई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं भूकंप से पसान क्षेत्र के कच्चे पक्के मकान में दरार पड़ी हैं। यहां करीब तीन से चार सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे पांच किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया है।
तह भी पढ़ें- भूकंप के दो झटके से डोला जम्मू-कश्मीर, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण अबतक जानमाल के बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। ये हल्की श्रेणी का भूकंप था, इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, हालांकि भूकंप का केंद्र धरती से केवल पांच किलोमीटर ही अंदर था। अधिकारियों को निगरानी और अगर क्षति हुई हो तो उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले दस अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल के लाहौल एवं स्पीति में भूकंप के झटके आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप देर रात महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई।