आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह भूकंप के भयंकर झटके महसूस किए गए। धरती हिलने से अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इतना ही नहीं, रिएक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है।
वहीं,नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र कोटामोबागु, सुलावेसी से 779 किमी दूर स्थित था। फिलहाल इस भूकंप में हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बाबत नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजकर 53 मिनट पर आए इस भयंकर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई है।
यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया-फिलीपींस में लगे भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता
गौरतलब है कि इंडोनेशिया वैसे भी भूकंप को लेकर बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां समय-समय पर भूकंप के तेज झटकों से व्पापक स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ है। पता हो कि साल 2004 में भूकंप के तेज झटकों के बाद आई सुनामी की लहर ने यहां बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी।