भूकंप के झटके से हिला तमिलनाडु, लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप

आरयू वेब टीम। तमिलनाडु के उत्तरी नगर वेल्लोर से कुछ दूर सोमवार को तड़के भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर खुली जगहों पर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। भूकंप सोमवार को तड़के चार बजकर 17 मिनट पर आया। केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र वेल्लोर से 59 किलोमीटर दूर और चेन्नई से करीब 184 किलोमीटर पश्चिम में था।

इस बीच, प्रशासन के अधिकारियों ने एक गांव में एक घर के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि भूकंप थट्टापरई गांव (गुड़ियट्टम तालुक) के तहत मथुरा मीनूर कोलाइमेडु में आया और इलाके में एक घर भूकंप के असर से क्षतिग्रस्त हो गया। दो मंजिला घर के मालिक जी सेल्वम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप की वजह से घर में ‘दरार’ आ गई।

यह भी पढ़ें- भारत-म्यांमार की सीमा पर आया तेज भूकंप, कोलकाता, असम व त्रिपुरा में भी महसूस हुए झटके

इस बीच, भारी बारिश के बाद वेल्लोर हाई अलर्ट पर है और जिले के अधिकांश जलाशय अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच रहे हैं। वेल्लोर और तमिलनाडु के रानीपेट में पलार नदी, चेक डैम और निचले स्तर के पुलों को पार करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। भूकंप की गहराई 25 किमी थी। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- असम के तेजपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग