आरयू वेब टीम। तुर्की में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है जिसमें दोपहर तक 360 लोगों की मौत दर्ज हुई है। मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा। हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। वहीं इस भयावह हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा, तुर्किए में भूकंप के कारण हुई मौतें और संपत्ति के नुकसान से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है। बता दें, भूपंक से दक्षिण पूर्व तुर्की समेत सीरिया में भारी नुकसान हुआ है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने भूकंप की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा। इस भूकंप के दौरान करीब छह बार लोगों ने झटके महसूस किए। राष्ट्रपति ने अपील करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में प्रवेश ना करें।
यह भी पढ़ें- तुर्किये-सीरिया में भीषण भूकंप में 360 लोगों की मौत, हजारों घायल, कई इमारतें धराशायी
भूकंप का केंद्र तुर्की गाडियांटेप में रहा जो सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण सीरिया के भी कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। तुर्की में भूकंप के झटके तड़के चार बजकर 17 मिनट पर महसूस हुए, जिसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर थी। इस भीषण भूकंप के चलते कई इमारतें देखते ही देखते ढह गईं और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।