आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास से शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा साइकिल चलाकर उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वृंदावन स्थित सेक्टर पांच उपकेंद्र में ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रयोग पर जोर देने को कहा। उन्होंने प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि डिस्कॉम में डीजल गाड़ियों को हटाकर प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को बढ़ावा दे।
राजधानी के भीतर अभियंता इलेक्ट्रानिक गाड़ियों का उपयोग करे और शहर के बाहर जाना हो तो डीजल गाड़ियों का। उद्देश्य था कि ऐसे प्रयासों से आम लोग भी पर्यावरण के प्रति सजग हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि केवल सरकार ही नहीं आम लोगों को भी इस अभियान में जुड़ना होगा। इस दौरान उर्जा मंत्री ने अपील की कि वे स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दें।
यह भी पढ़ें- UPPCL को ऊर्जा मंत्री का निर्देश, समय से खोला जाए बिलिंग केंद्र व उपभोक्ताओं की शिकायतों का करें निस्तारण
उन्होंने आगे कहा कि वे अपने घर से शक्ति भवन स्थित कार्यालय जाने के लिए साइकिल का उपयोग करेंगे। यही नहीं अपने विधानसभा में भी साइकिल से ही लोगों से संपर्क करेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिली हुई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को खुद से अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उपभोक्ता को समस्या न हो, उसे समय पर सही बिल मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से संवाद व उनके फीडबैक के आधार पर व्यवस्था सुधार के प्रयास किये जाए।