आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान होना शेष है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्णिया की जनसभा में उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है। नीतीश के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले ये बयान महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अगले पांच साल का खांका भी पेश किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में औधोगिक नीति लागू की जाएगी, जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। बिहार में औधोगिक नीति लागू होने के बाद बिहार से पलायन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर चल रहा है।
विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार की बात करते हैं और एनडीए बिहार के करोड़ो परिवार की बात करता है। अब बिहार के लोगों को चुनना है कि उन्हें कौन सरकार चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि हर राज्य से आंकड़े के अनुसार बिहार में अपराध नियंत्रण हुआ है और विकास का दर और आय में वृद्धि हुई है। दोबारा सरकार में आने का मौका जनता देती है तो पूरे राज्य में उद्योग का जाल बिछाया जाएगा ताकि न केवल बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि बाहर के लोग भी बिहार रोजगार करने आएंगे।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: RJD ने जारी किया घोषणापत्र, दस लाख सरकारी नौकरी का किया वादा
वहीं नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव वाले इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है। इसको महागठबंधन के खिलाफ सहानुभूति बटोरने का एक जरिया भी माना जा रहा है। बता दें कि अंतिम चरण में 15 जिले के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। बता दें कि आखिरी चरण में पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में चुनाव होंगे।