आरयू वेब टीम।
हमारा स्वच्छाग्रह अभियान लोगों के जीवन को नई दिशा दे रहा है। इस खास अभियान में बिहार के लोगों के सहयोग के लिए उनका आभारी हूं। आज चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का समापन नहीं बल्कि स्वच्छाग्रह का आगाज है। इसी बिहार की धरती से गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी, लेकिन जब लोकतंत्र खतरे में आया तो इसी बिहार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने बिहार की धरती से बड़े आंदोलन का आगाज किया था।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर मोतिहारी में आयोजित ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही। मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर इतिहास दोहराया जा रहा है। मैं आज यहां देश भर से आए स्वच्छाग्रहियों को प्रणाम करता हूं, क्योंकि चंपारण सत्याग्रह के समय देश भर से लोग गांधी के बुलावे पर मोतिहारी पहुंचे थे, लेकिन आज एक बार फिर उसी तर्ज पर देशभर से स्वच्छाग्रही मोतिहारी आए हैं। जिस तरह से देश के इस स्वच्छाग्रह अभियान में बिहार के लोगों ने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई उसके लिए मैं बिहार के लोगों, स्वच्छाग्रहियों और बिहार सरकार को बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा हमारी सरकार ने किया दलितों के मसीहा का सम्मान: मोदी
वहीं बिहार सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि एक हफ्ते में 8.5 लाख शौचालय बनवाकर बिहार सरकार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने स्वच्छता मिशन पर कहा कि केंद्र और नीतीश कुमार की राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
पीएम ने आगे कहा कि इस खास अवसर पर मैं नीतीश कुमार के कार्यों की भी सराहना करना चाहूंगा, जिस तरह नीतीश कुमार ने बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के साथ ही स्वच्छता को लेकर खास अभियान चलाया है। मैं उनके इस अभियान के लिए उन्हें बधाई देता हूं। मैं इस बात की खुश है कि बिहार में विकास की परियोजनाओं की शुरुआत करने का मुझे सौभाग्य मिला है।
यह भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर बोले मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को याद करने का है दिन
अब हमे खुद रेलवे स्टेशन, सड़क, कॉलेज-स्कूल के बाहर समेत अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाना होगा। देश में 6.5 लाख स्वच्छता चैंपियन बनाये जाएंगे जो देश में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से 14 अप्रैल को स्वच्छ ग्राम अभियान शुरु किया जायेगा। ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान मोदी ने देश भर से आए स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चंपारण से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा रेलवे की तीन परियोजनाओं के अलावा कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को वीडियो कांफेंसिंग के जरिए हरी झंड़ी दिखाकर कटिहार स्टेशन से रवाना किया। मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना में निर्मित पहले विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाई।
इतना ही नहीं मोदी ने मुजफ्फरपुर- सुगौली और सुगौली-वाल्मीकिनगर रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। बेतिया शहर में अमृत योजना के तहत वाटर सप्लाई योजना और मोतिहारी की मोतीझील के लिए तैयार परियोजना का भी शुभारंभ किया।