CWG 2018: हीना सिद्धू ने कॉमनवेल्‍थ रिकॉर्ड के साथ हासिल किया गोल्‍ड मेडल

हीना सिद्धू

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

गोल्‍ड कोस्‍ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का स्‍वर्णीम अभियान लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को भारत की स्‍टार शूटर हीना ने 11वां गोल्ड मेडल जीत कर भारत की झोली में डाल दिया है। पांचवें दिन तक भारत ने कुल 19 मेडल जीते, जिनमें से भारत के खाते में 10 गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल हैं।

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्‍थ में निशानेबाज जीतू के गोल्‍ड समेत भारत की झोली में आएं पांच मेडल

छठवें दिन महिलाओं के 25 मी. पिस्टल फाइनल में हीना सिद्धू ने 38 अंक जुटाकर छठे दिन का पहला गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया। इसके साथ हीना सिद्धू ने इस स्पर्धा का कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की शूटर रही, जबकि अनु सिंह 15 अंक के साथ छठे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: भारत की गोल्‍ड में हैट्रिक, वेट लिफ्टिंग में सतीश कुमार ने जीता स्‍वर्ण पदक

वहीं इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने मेलिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की है। भारत के लिए गोल्‍ड कोस्‍ट अभी तक काफी बेहतरीन रहा है। बता दें कि भारत को आज मिले गोल्‍ड को मिलाकर अब तक 11 स्‍वर्ण के साथ 20 पदक अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रेलिया में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई CWG 2018  की शुरूआत, सिंधु ने संभाला भारतीय ध्‍वज