महापंचायत में बोले राकेश टिकैत गलत तरीके से बिल पास कर किसानों को बर्बाद कर रही बीजेपी सरकार, देश में बनाया जा रहा डर का माहौल

राकेश टिकैत

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार गलत तरीके से बिल पास कर किसानों को बर्बाद कर रही है। पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा, लेकिन किसान इससे डरने वाला नहीं है। किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए मोर्चा खोलेगा।

आज राकेश टिकैत दोपहर करीब एक बजे मंडी समिति पहुंचे, जहां भाकियू पदाधिकारियों और किसानों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महापंचायत को संबोधित राकेश टिकैत ने एमएसपी गारंटी से लेकर गन्ना एक्ट तक पर चर्चा कर सरकार को घेरा। किसान नेता ने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य को लेकर परेशान किया जा रहा। साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गलत तरीके से बिल पास कर किसानों को बर्बाद कर रही है। साथ ही छुट्टा पशु किसानों को परेशान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की मोदी सरकार को चेतावनी, तीन कृषि बिल को फिर लाने की है मंशा तो देश में बड़ा किसान आंदोलन होने में नहीं लगेगी देर

इसके अलावा स्थानीय मुद्दों पर भी उन्होंने विचार रखते हुए कहा कि तराई में सिखों को टारगेट किया जा रहा है। पूर्व में हुए खालिस्तानी आतंकियों की मुठभेड़ की घटना पर बोलते हुए कहा कि उन्हें पंजाब से लाकर यहां मार दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन जांच करेगा कौन?

यह भी पढ़ें- लखनऊ की महापंचायत में जुटे प्रदेशभर के किसान, राकेश टिकैत ने योगी सरकार से पूछा, नहीं दी मुफ्त बिजली, घोषणापत्र झूठा था या जनता बेवकूफ