आरयू ब्यूरो
लखनऊ। आज बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव आयोग से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या समेत सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ शिकायत की है। बसपा के पूर्व सांसद अम्बेथराजन ने आयोग को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंधन किया गया है। इसलिए दोनों नेताओं पर कार्रवाई करने के साथ ही भाजपा की मान्यता भी समाप्त की जाए।
केशव प्रसाद मौर्या ने आठ जनवरी को एक अंग्रेजी समाचार पत्र के माध्यम से यादव जाति के लोगों को जहां भाजपा के पक्ष में वोट करने को अपील की है। वहीं दूसरी ओर साक्षी महाराज ने 6 जनवरी को मेरठ के बालाजी महाराज एवं शनि धाम मन्दिर चुनवा के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया।
इस दौरान उन्होंने समाज में विद्रोह पैदा करने के लिए एक संप्रादाय के लोगों पर हमला करते हुए चार पत्नियों से 40 बच्चें पैदा करने की भी बात की। इतना ही उन्होंने मास के निर्यात से हुई आय को आतंकी गतिविधियों में प्रयोग करने जैसी आपत्तिजनक बात भी धार्मिक स्थल से की।
बसपा नेता ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए आयोग 1988 16ए की धारा के तहत दोनों नेताओं की न सिर्फ संसद की सदस्यता समाप्त करे, बल्कि दोनों के चुनाव लड़ने पर भी छह साल का प्रतिबंध लगाए। यह जानकारी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने दी।