आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे डूबती हुई नैया बताया है। राजभर ने कहा बीजेपी मतलब भारतीय लूट पार्टी। ‘मरना कबूल है, मगर बीजेपी में नहीं जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है,पीएम मोदी बुलाएंगे तब भी नहीं जाएंगे।
ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, ”बीजेपी डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाये पर हम सवार नहीं होंगे। जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ो की याद आती है। जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते हैं। हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किये थे, साढ़े चार साल बीत गया, एक भी काम पूरा नहीं हुआ।”
शिक्षक भर्ती में महा घोटाला
राजभर ने कहा चार साल से भाजपा सरकार सिर्फ ओबीसी, दलितों के अधिकारों को लूटा है। इतना ही नही 69000 शिक्षक भर्ती में महा घोटाला किया,12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की, 68500 में भी ओबीसी,दलितों को शिक्षक बनाने के नाम पर चार साल से गोला देकर बहकाते रहे और समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू नहीं की, बस इनका वोट चाहिए।
किस मुंह से पिछड़ो से वोट मांगने आएगी भाजपा
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक भर्ती में पिछड़ो का हक लुटने और पिछड़ो को हिस्सेदारी न देने वाली भाजपा किस मुंह से वोट मांगने आएंगी, इनको सिर्फ वोट के लिए पिछड़े याद आते है। हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जो भी यूपी में भाजपा को हराना चाहते है हम उनसे गठबंधन करने को तैयार है।
आखिर एक जाति की नियुक्ति क्यों?
राजभर ने सवाल उठाते हुए का कि बांदा कृषि विश्विद्यालय में 13 प्रोफेसरों की नियुक्ति में 11 एक ही जाति के लोगो रखा गया है,भाजपा में रहने वाले पिछड़े,दलित वर्ग के जितने मंत्री विधायक सांसद है,उनकी हैसियत नहीं है कि मुख्यमंत्री जी पूछे की आखिर एक जाति की ही नियुक्ति क्यों? पिछड़े दलित की हिस्सेदारी कहा गई।