प्रदेश में किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे भाजपा की सरकार: शिवपाल

shivpal yadav in pc
सपा कार्यलय पर आयोजित प्रेसवार्ता में शिवपाल यादव व अन्‍य। फोटो - आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा के रजत जयंत समारोह में समाजवादियों के साथ ही देश भर से सेकुलर मानसिकता वाले लोग जुटेंगे। हम किसी भी कीमत पर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे। यह बातें सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने आज पार्टी कार्यलय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता मे कही। समारोह को गठबंधन की शुरूआत के रूप में देखने की बता पर कहा कि अभी हम लोग जुट रहे है। जयंती समारोह के बाद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) इस बारे में फैसला लेंगे।

वापसी के लिए बर्खास्‍त नेता सपा सुप्रीमो को लिखे पत्र

बर्खास्‍त नेताओं की वापसी के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी से बाहर निकालने का फैसला नेताजी का है। कोई वापस आना चाहता है तो यह भी उन्‍हीं के हाथ मे है। बर्खास्‍त नेता वापसी के लिए नेताजी को प्रार्थना पत्र लिखे। पार्टी में अंतिम निर्णय उन्‍हीं का होता है। बर्खास्‍त नेताओं की सीएम के कार्यक्रम में उपस्थिति पर बोले कि नेताओं को खुद नहीं आना चाहिए था। हम इतनी भीड़ में हर किसी को रोक नहीं सकते।

रजत जयंती समारोह में यह दिग्‍गज होंगे शामिल

सपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया शनिवार को जनेश्‍वर मिश्रा पार्क में होने वाले रजत जयंती समारोह में सपा सुप्रीमो, पूर्व प्रधानमंत्री एसडी देवगौड़ा, सीएम अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव, लोकदल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौधरी अजीत सिंह, सांसद शरद यादव, हरियाणा के प्रतिपक्ष नेता अभय चौटाला, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील राम जेठ मलानी, सांसद केसी त्‍यागी के साथ ही सपा के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक और मंत्रीगण शामिल होंगे।