आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी-योगी समेत भाजपा की विभिन्न प्रदेशों की सरकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। बसपा की देश में ताकत बढ़ाने का ताना-बाना बुन रही मायावती ने आज प्रदेश कार्यालय पर कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के विस्तार पर चर्चा की।
यह भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मायावती ने कहा जिद और अहंकार छोड़कर लोकपाल की नियुक्ति करें मोदी
इस दौरान यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा की राज्य सरकारें राजनीतिक विद्वेष व संकीर्ण जातिगत भावना के साथ काम करके विरोधी पार्टियों को लगातार अपना निशाना बना रही है और इस क्रम में सरकारी मशीनरी का खुले तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है।
मायावती यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकारें निरंकुशता व मनमानेपन की सीमा को पार करती जा रही है जिसके प्रति विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ जनता में भी चिंताएं बढ़ गई है। भाजपा सरकार की जनहित व देशहित के मामले में कथनी-करनी में व्यापक अन्तर का भेद देश में नई-नई समस्याएं पैदा कर रहा है।
यह भी पढ़े- दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने EVM टेम्परिंग का दिखाया डेमो
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर दक्षिण भारत की जनता भी है चिंतित
समीक्षा बैठक के बाद मायावती ने बयान जारी करते हुए कहा कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों की ही तरह दक्षिण भारत के राज्यों के लोगों में भी काफी चिंताएं हैं। लोकतंत्र की सुरक्षा के प्रति जनता की चिंता और आशंकाओं को देखते हुए इसका समाधान अब बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम का मामला आज जाने के चलते जल्द ही इसका समाधान भी निकल जाएगा।
यह भी पढ़े- EVM: मोदी और अमित शाह ने सत्ता की भूख में की लोकतंत्र की हत्या: मायावती
वोट के लिए अब भाजपा ज्यादा ले रही बाबा साहब का नाम
भाजपा नेताओं के डा. भीम राव अंबेडकर का बार-बार नाम लेने और भीम ऐप लांच करने को निशाना बनाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बाबा साहब का नाम वोट की राजनीति व स्वार्थ के कारण बीजेपी भी आजकल काफी लेने लगी है। जबकि सच्चाई यह है कि सरकारी संरक्षण में संवधिान रचयिता के अनुयाइयों को विभिन्न प्रकार से शोषण, उपेक्षा व अन्याय का शिकार बनाया जा रहा है। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है।
यह भी पढ़े- मायावती ने BJP को माना दुश्मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज